चंपावत के छतार वार्ड से 41 वोटों से विजयी रहीं प्रेमा चिल्कोटी
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव में जीत के जश्न के कई तरीके रहे, लेकिन इनमें एक ऐसा रंग भी था, जिसकी खूब चर्चा है। चंपावत नगर पालिका का छतार वार्ड। इस वार्ड के सभासद की निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमा चिल्कोटी ने भाजपा प्रत्याशी को 41 वोटों से पराजित किया। जीत मिलने के बाद विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने राम चालीस का पाठ और भजन-कीर्तन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। नव निर्वाचित सभासद चिल्कोटी का कहना है कि वार्ड के विकास के लिए लोगोंं के सहयोग से कार्य कराने का प्रयास किया जाएगा। SBI-RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक रहे जनार्दन चिल्कोटी का कहना है कि जीत का उल्लास मनाने की इस नई पहल से क्षेत्र में नई सियासत की शुरुआत होगी। जिसमें सबके सहयोग के साथ नागरिक सुविधाओं के लिए कवायद की जाएगी।