मनमाना किराया चुका रहे TERRITORIAL ARMY अभ्यर्थी…रोडवेज की अतिरिक्त बसों से कुछ राहत

पिथौरागढ़ में 27 नवंबर तक है TERRITORIAL ARMY की भर्ती
उत्तराखंड के अलावा उप्र, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के युवा ले रही भर्ती में हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पिथौरागढ़ जिले में चल रही फौज की टीए (TERRITORIAL ARMY) की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। 17 नवंबर को परिवहन निगम ने टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए 12 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। 27 नवंबर तक चलने वाली प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के युवा रेल और दूसरे माध्यमों से टनकपुर पहुंच रहे हैं।
टनकपुर के सहायक मंडलीय प्रबंधक नरेंद्र गौतम ने बताया कि पिथौरागढ़ जाने वाले युवकों की संख्या को देखते हुए 16 नवंबर से अतिरिक्त सेवाएं शुरू की गई हैं। कल 16 नवंबर को 10 और आज 12 बसों को पिथौरागढ़ को भेजा गया है। अगर जरूरत होगी, तो और भी बस सेवाओं का संचालन किया जाएगा। बस सेवाओं को बढ़ाए जाने से युवाओं को कुछ राहत मिली है। वैसे कई टैक्सी चालक टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। आरोप है कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक तय किराये से दोगुना रुपये वसूले जा रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मनमाना किराया न ले, इसके लिए चेकिंग की जा रही है।

error: Content is protected !!