टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटन पुल के पास हुए हादसे में बाल-बाल बचे यात्री
कुछ देर लगा जाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अर्टिगा कार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटन पुल के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी वैगनआर कार से टकरा गई। दुर्घटना में वैगनआर कार में बैठा चालक जख्मी हो गया। जबकि दोनों कारों में सवार यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
4 दिसंबर पूर्वान्ह 11:30 बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अर्टिगा कार (यूके 05टीए 4011) एनएच पर पाटन पुल के पास एकाएक अनियंत्रित हो गई। झूलाघाट निवासी चालक रमेश भट्ट ने कार को संभालने की भरसक कोशिश की, लेकिन बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी वैगनआर कार (यूके 04 टीबी 5328) से जा टकराया। हादसे में वैगनआर कार का चालक जख्मी हो गया। घायल चालक को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। बीच सड़क पर दोनों कारों में टक्कर लगने से एनएच में लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमा खुलवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष चेतन रावत ने बताया कि दुर्घटना में दोनों कारों में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।