11 दिन बाद फिर शुरू हुए ULTRASOUND परीक्षण …मरीजों को मिली राहत

तकनीकी खामी से लोहाघाट उप जिला अस्पताल में 24 अक्टूबर से बंद थे परीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट उप जिला अस्पताल में 11 दिन बाद फिर से अल्ट्रासांउड परीक्षण शुरू हो गए हैं। मशीन की खराबी से 24 अक्टूबर से ये परीक्षण बंद थे। CMO देवेश चौहान ने बताया कि आज 4 नवंबर से लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड परीक्षण शुरू हो गए हैं। इससे लोगों को राहत मिली है। सबसे ज्यादा राहत गर्भवती महिलाओं को मिली हैं। सोमवार को 50 से अधिक अल्ट्रासाउंड परीक्षण किए गए।
लोहाघाट अस्पताल में 23 अक्टूबर को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से अल्ट्रासाउंड मशीन में खराबी आ गई थी। इस कारण 24 अक्टूबर से अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप होने हो गई थी। जिससे गर्भवती महिलाओं और रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोगियों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 14 किमी दूर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही थी। बरेली के तकनीशियन ने नया साँफ्टवेयर डालकर अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक किया। चिकित्साधीक्षक डाँ. सोनाली मंडल ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन काम करने लगी है, लेकिन यूपीएस अब तक बनकर नहीं आ पाया है। अलबत्ता मरीजों की परेशानियों को देखते हुए व्यवस्था बनाकर अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिए गए हैं। रेडियोलाजिस्ट डाँ. सोनाली मल्होत्रा ने बताया कि सोमवार को 50 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड किए गए। अब रोस्टर के हिसाब से अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। लोहाघाट के अलावा पाटी और बाराकोट विकासखंड के लोग लोहाघाट अस्पताल पर अल्ट्रासाउंड परीक्षण के लिए आते हैं।

CMO देवेश चौहान।
error: Content is protected !!