


पुलिस, ANTF और SOG की संयुक्त टीम की चेकिंग में मिली कामयाबी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पुलिस और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम ने 7.50 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
टनकपुर थाने के प्रभारी चेतन रावत ने बताया कि 20 मार्च की रात वर्मा लाइन के पास पुलिस, ANTF और SOG की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वर्मा लाइन निवासी शहजाद उर्फ सज्जू की तलाशी लेने पर उसके पास से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जबकि वार्ड संख्या तीन, टनकपुर निवासी जाहिद के पास से स्मैक की बीट बरामद की गई। पुलिस टीम का निर्देशन सीओ शिवराज सिंह राणा ने किया। टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, बनबसा के एसओ सुरेंद्र कोरंगा, बूम चौकी प्रभारी हिमानी गहतोड़ी आदि रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों युवक आल्टो कार में सवार थे। पुलिस ने कार को जब्त कर सीज कर दिया है। बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि दोनों काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहे थे।



