
चंपावत में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई
नोटिस के बावजूद न काम रोका और नहीं निर्माण के लिए अनुमति ली गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्राधिकरण की अनुमति के बगैर निर्माण कार्य करने पर जिला विकास प्राधिकरण ने दो मकानों पर कार्रवाई की है। प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। दोनों मकानों के अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया है।
जिला विकास प्राधिकरण के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत मांदली के पास दो मकानों का विस्तार किया जा रहा था, लेकिन इसके निर्माण के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। प्राधिकरण का कहना है कि मदन सिंह और कमल सिंह ने जिला विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास कराए बगैर निर्माण कराया। निर्माण से रोकने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन इसके भवन स्वामियों ने अनुमति लेने के लिए शुरुआती कार्रवाई भी नहीं की। चेतावनी देने के बावजूद काम जारी रखने पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है।
जांच के बाद तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में प्राधिकरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों अनधिकृत निर्माणों काो सील कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ, उप निरीक्षक चंद्रशेखर पंत, सहायक अभियंता सौरभ चंद एवं कनिष्ठ अभियंता अल्का शामिल थे।


The ad is displayed on the page
current post: 2 निर्माणाधीन मकान सील…नक्शा पास किए बगैर निर्माण का आरोप, ID: 39490
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
