SUSPENDED चुनावी ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी… दो शिक्षकों पर गिरी गाज

जिला शिक्षाधिकारी ने बाराकोट क्षेत्र के दो अध्यापकों को निलंबित किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही दो शिक्षकों को महंगी पड़ी। हीलाहवाली बरतने के आरोप में दो शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई की है। जिला शिक्षाधिकारी ने दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया है।
बाराकोट विकासखंड के गुडमांगल और नई बलाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पीएस जंगपांगी ने बताया कि 26 अप्रैल को निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है। डीईओ जंगपांगी ने बताया कि बाराकोट के खंड शिक्षाधिकारी को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है।

error: Content is protected !!