प्रतिभा…देवीधुरा के प्रदीप पचौली व दीपक रूवाली TOP-10 में

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित
देवीधुरा के प्रदीप पचौली पूर्वमध्यमा में चौथे और दीपक रूवाली दसवें नंबर पर
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की इस साल की परीक्षा में एक बार फिर देवीधुरा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। प्रधानाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री ने बताया कि पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) में देवीधुरा मां वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय के दो छात्रों ने शीर्ष दस मेंं जगह बनाई है। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से 26 अप्रैल को ये परीक्षा परिणाम जारी किए गए।
चंपावत जिले के देवीधुरा श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय के प्रदीप पचौली ने 84.80 प्रतिशत (500 में से 424) अंक के साथ प्रदेश में चौथा और दीपक रूवाली ने 81.20 प्रतिशत (500 में से 406) नंबरों के साथ दसवां स्थान हासिल किया है। नवीन चंद्र व कमला देवी के बेटे प्रदीप पचौली पाटी विकासखंड के मूलाकोट के कांडे गांव केषरहने वाले हैं। जबकि हेम चःद्र व पुष्पा देवी के बेटे दीपक रूवाली नैनीताल जिले के भानपोखरा (पतलोट) के रहने वाले हैं। देवीधुरा में पूर्वमध्यमा में पांच व उत्तरमध्यमा मेः दो छात्र प्रथम श्रेणी पास हुए हैं।

प्रदीप पचौली व दीपक रूवाली।
error: Content is protected !!