2 सड़क हादसे…8 की जान गई

नैनीताल जिले के ओखलकांडा में जीप खाई में गिरने से 6 की मौत और 4 घायल
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा पहाड़ी से कार में गिरे बोल्डर से 2 NRI श्रद्धालुओं की मौत
देवभूमि टुडे
नैनीताल/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में बुधवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए। कुमाऊं के ओखलकांडा में 6, तो गढ़वाल के ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा पहाड़ी से कार में गिरे बोल्डर से 2 एनआरआई श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ओखलकांडा-पतलोट सड़क पर झडग़ांव के पास एक मैक्स जीप (यूके 04 टीए/ 4243) बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 यात्री घायल हैं। स्थानीय लोग, पुलिस, राजस्व विभाग के अलावा विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में जीप ड्राइवर भुवन चंद्र भट्ट (30), ममता भट्ट (19) दोनों निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38), कविता परगांई (13) दोनों निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) और महेश चंद्र परगांई (36) की मौत हो गई। विधायक ने डीएम से बात कर मृतकों का पोस्टमार्टम पतलोट में ही कराने को कहा है। ग्रामीणों ने खराब सड़क को हादसे के लिए कसूरवार बताया। साथ ही सड़क में पुख्ता सुरक्षागत उपाय करने की मांग की गई है।
बदरीनाथ से लौट रहे दो एनआरआई श्रद्धालुओं की मौत…जीप पर भारी भरकम पत्थर लुढ़कने से हुआ हादसा
न्यूयार्क से दर्शन के लिए आए थे
देवभूमि टुडे
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ धाम से भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर ऋष्रिकेश लौट रहे NRI (अप्रवासी भारतीय) श्रद्धालुओं की टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बदरीनाथ से लौट रहे प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं की जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
बुधवार को न्यूयार्क में रहने वाले 9 प्रवासी भारतीय श्रद्धालु बदरीनाथ धाम से भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर टैंपो-ट्रैवलर से ऋषिकेश लौट रहे थे। दोपहर साढ़े तीन बजे नरकोटा में पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर सीधे जीप पर आ गिरा। इस भारी भरकम जीप की छत तोड़कर भीतर घुस गया। जिससे जीप में सवार अमित सिकधर (62) और बुद्धदेव मजूमदार (74) निवासी न्यूयार्क (यूएसए) गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि जीप में सवार शेष 7 लोग सुरक्षित हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!