भारत से नेपाल जा रहे दोनों लोगों को SSB ने सीमांत बनबसा से दबोचा, आरोपी और कारतूस बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। SSB ने चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा से नेपाल जा रहे दो लोगों से 7.65 mm के 40 कारतूस बरामद किए। बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान के दौरान ये कामयाबी मिली।
6 सितंबर की शाम एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। कमांडेट मनोहर लाल के मुताबिक अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) से 40 कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों और कारतूस को बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। टीम में उप निरीक्षक आरती बुनकर, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह बाली, कांस्टेबल राम सिंह नुवाद, महिला कांस्टेबल नेहा गुप्ता शामिल थे।