DM की मदद से बची दो जिंदगी

क्वैराला नदी में फंसे दो लोगों को पहले निकलवाया फिर फौरन अस्पताल पहुंचाया
सिप्टी क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण के दौरान हुआ था वाकया
देवभूमि टुडे
चंपावत। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन जमीन पर उतर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। इस काम का नेतृत्व मौके पर मौजूद रह खुद डीएम मनीष कुमार कर रहे हैं। पुनाबे, सिप्टी, लफड़ा, पाली, अमोड़ी क्षेत्र का उन्होंने आज 1 सितंबर को स्थलीय निरीक्षण किया। इसी दौरान क्वैराला नदी पार करते वक्त फंसे दो ग्रामीणों को फौरन मदद पहुंचा डीएम ने उन्हें बड़े खतरे से बचाया।
अमोड़ी गांव की पिरुली थ्वाल और बड़ोली गांव के लीलाधर थ्वाल एकाएक नदी के तेज बहाव में फंस गए। मुश्किल में फंसा देख डीएम मनीष कुमार ने फौरन कारवाई करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद तत्काल वाहन की व्यवस्था कर दोनों घायलों को चंपावत जिला अस्पताल पहुंचवाया। इलाज के बाद दोनों घायलों की सेहत में सुधार है। डीएम ने मौसम के मद्देनजर मौके पर रह आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने और पीड़ित परिवार की तत्काल हर संभव मदद करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

पिरुली थ्वाल।
error: Content is protected !!