बिन DOCTOR पूर्णागिरि के दो health camp…SDM के मुआयने में सामने आई बदहाल तस्वीर

भैरवमंदिर और काली मंदिर के स्वास्थ शिविरों के बुरे हाल, दोनों कैंप के डाँक्टर पीजी की परीक्षा के लिए गए, तुरंत व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

देवभूमि टुडे

चंपावत। इन दिनों पूर्णागिरि धाम का मेला जोरों पर है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था के इस धाम में पहुंच रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई धाम की स्वास्थ्य सेवाएं बे-पटरी है। भैरव मंदिर व काली मंदिर क्षेत्र में लगे हेल्थ कैंप में एक भी doctor नहीं है। कम से कम 16 मई को तो SDM के मुआयने में तो ऐसे ही हालात सामने आए।

एसडीएम आकाश जोशी ने पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी संग मेला क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की पड़ताल की। बृहस्पतिवार अपरान्ह को भैरव मंदिर और मुख्य मंदिर के पास काली मंदिर के health camp के औचक मुआयने में कहीं भी डाँक्टर नहीं मिले। दोनों health camp में डाँक्टर नहीं थे। यद्यपि फार्मासिस्ट मौजूद थे और पर्याप्त दवाएं थीं लेकिन श्रद्धालुओं के मद्देनजर प्राथमिक इलाज की व्यवस्था में कई खामियां मिलीं। SDM आकाश जोशी ने बताया कि पूछताछ में वहां मौजूद स्टाफ ने दोनों डाँक्टरों के PG की प्रवेश परीक्षा के लिए बाहर होने की जानकारी दी। लेकिन दोनों health camp में डाँक्टरों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। SDM ने CMO डाँक्टर केके अग्रवाल से दोनों health camp में डाँक्टरों की तैनाती की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। पूर्णागिरि धाम के ठुलीगाड़ स्थित तीसरे health camp की व्यवस्थाएं ठीक हैं।

error: Content is protected !!