
चंपावत के ढकना बडोला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश महिलाओं की कलश यात्रा के साथ होगा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी
श्रीकृष्ण डोला यात्रा निकाले जाने के साथ ही लकी ड्रा का आयोजन भी होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के ढकना बडोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त से शुरू होकर दो दिन तक चलेगा। आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि 15 अगस्त को महिलाओं की कलश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।
महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की शैक्षिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रकाश सिंह भंडारी की अध्यक्षता और पूरन बडोला एवं दीवान सिंह खेतारी के संचालन में हुई बैठक में महोत्सव की तैयारियों को लेकर युवाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समिति नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इस दौरान श्रीकृष्ण डोला यात्रा निकाले जाने के साथ ही लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में पिछले वर्ष के आयोजन में हुए आय-व्यय का ब्यौरा भी रखा गया। बैठक में प्रवक्ता सामश्रवा आर्य, कमल शर्मा, करम सिंह बडोला, दान सिंह भंडारी, भूप सिंह बडोला, मालती देवी, दीपा भंडारी, ललित सिंह नरियाल, सुनील बिष्ट, सुनील भंडारी, सौरभ भंडारी, पुष्कर सिंह बिष्ट, कविता, गीता, जानकी बडोला आदि मौजूद थे।



