अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का दो दिवसीय जनपद सम्मेलन संपन्न, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए MLA अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा, 75% से अधिक अंक लाने वाले SC-ST जाति के
छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अनुसूचित जाति- जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का दो दिवसीय जनपद सम्मेलन 10 अक्टूबर को लोहाघाट में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन लाल सोनियाल की अध्यक्षता और प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा, सुरेश विश्वकर्मा और जगदीश प्रसाद के संचालन में हुए सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि लोहाघाट की नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंद वर्मा और प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा ने विचार रखे। संजय टम्टा ने शैक्षिक गुणवत्ता के लिए हर स्कूल में शिक्षकों के सभी पदों को भरने सहित सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता की जरूरत बताई। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मुखरता से आवाज उठाने की बात कही। सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के महामंत्री सुनील टम्टा ने शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुरेश राम, प्रकाश टम्टा, अनिल कुमार, डॉ. मनोहर लाल, राम प्रसाद कालाकोटी, संजय कुमार, जगदीश कुमार, अमित कुमार सहित अनेकों शिक्षकों को पुरुस्कृत किया।
साथ ही बामसेफ संगठन के जिला उपाध्यक्ष और ‘योग प्राणायाम से नशामुक्त भारत’ अभियान के संयोजक GIC रौंसाल के प्रवक्ता ललित मोहन को समाज को अभियान के जरिए नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित किया गया। वे शिक्षण कार्य के साथ ही पिछले कई वर्षों से योग-प्राणायाम के जरिए नशामुक्ति जागरूकता अभियान चला रहे है। सम्मेलन में भी 150 लोगों को नशामुक्ति हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया। कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश, मदन राम, अनिल कुमार, नंदू राम, हर्ष प्रदीप, नवीन राम, शिक्षिका कमला देवी, दीपा टम्टा, नीता टम्टा, चंद्रा, ज्योति, ममता, विनोद, हेमा आदि मौजूद थे।
आम राय से गठित हुई SC-ST शिक्षक एसोसिएशन चंपावत/लोहाघाट। अनुसूचित जाति- जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की जिला इकाई सर्वसम्मति से चुनी गई। प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा और मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ग्वासीकोट और महामंत्री सुनील टम्टा की देखरेख में हुए चुनाव में मोहन लाल सोनियाल जिलाध्यक्ष, सुरेश प्रसाद महामंत्री, गिरधर लाल उपाध्याय और श्याम राम कोषाध्यक्ष बनाए गए।