


लोहाघाट में अकलधार के पास लगी टक्कर, लोहावती में जाने से बची कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट अकलधारे के पास 27 अप्रैल की अपरान्ह काशीपुर से पाटी जा रही अल्टो कार और विपरीत दिशा से आ रही टोयोटा कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत में टोयोटा कार लोहावती नदी में जाने से बाल-बाल बची। हादसे में अल्टो कार में सवार तीन वर्षीय बालक लब्बू और टोयोटा में सवार 17 वर्षीय हर्षित निवासी बाजपुर चोटिल हो गए। दोनों कारों में सवार अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए।
दोनों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉ. अजीम ने दोनों घायलों का इलाज किया। बताया कि छोटे बच्चे के सिर पर चोटें हैं। जिसके चलते बचे को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरे घायल की हालत ठीक है। हादसे के चलते एनएच पर कुछ देर जाम की नौबत आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। हादसे की वजह अल्टो कार के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। दोनों कारों में कुल 10 लोग सवार थे। हाडसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वहीं एनएच पर एक अन्य हादसे में शनिवार रात रात्रि पिथौरागढ़ से टनकपुर जा रहा एक कैटर बेकाबू होकर पहाड़ी से टकरा गयया। जिसमें सवार चालक चोटिल हो गया। हादसे में टनकपुर मनिहार गोठ निवासी मोहम्मद रहमान (35) पुत्र इरफान चोटिल हो गया। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया। गुलदार के सड़क पर आने से कैंटर दुर्घटना हुई।


