चंपावत में लगेगी ट्राॅमल स्क्रीन मशीन…पालिकाध्यक्ष पांडेय ने किया मुआयना

निर्माणाधीन ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थल के पास लगेगी मशीन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में कूडे़ के आधुनिक तरीके से निस्तारण के लिए नगरपालिका की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए चंपावत के निर्माणाधीन trenching graund में trommel screen machine लगाई जाएगी। ये मशीन कूड़े का पृथकीकरण करेगी। आज 22 फरवरी को पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने खेतीखान रोड पर शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर ट्रेंचिंग ग्राउंड का मुआयना किया।
पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में जल्द ही यह मशीन लगाई जाएगी। करीब 30 लाख रुपये की इस मशीन के जरिए खनिज और ठोस अपशिष्ट (solid waste) को अलग-अलग किया जा सकेगा।अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इसके अलावा ट्रेंचिंग ग्राउंड में दीवार निर्माण और मैदान समतलीकरण भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सदस्य रोहित बिष्ट, गौरव कलौनी, अभियंता आशीष धीमान, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!