शहीदों को श्रद्धांजलि…पुलवामा के 40 शहीदों को नमन किया

चंपावत के गांधी चौक में दिया-बाती प्रज्वलित कर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलवामा के शहीदों का स्मरण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलवामा हमले की छठी बरसी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज 14 फरवरी को चंपावत के गांधी चौक में शहीदों को दिया-बाती को प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित पांडेय और जिला संयोजक चंदन बिष्ट के नेतृत्व में गांधी चौक में हुए कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महर, प्रियांशु गोस्वामी, भाजपा नेता कैलाश अधिकारी, भुवन, अनिकेत, भानु तड़ागी, अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!