


टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे मरम्मत कार्य का मुआयना किया
ट्रीटमेंट का 90 प्रतिशत कार्य पूरा, भूस्खलन प्रभावित 45 नए स्थलों को चिन्हित कर मंत्रालय को भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने एनएच के अफसरों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के 27 अप्रैल को मुआयने के दौरान उन्होंने मानसून से पहले हर हाल में सामारिक लिहाज से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने की हिदायत दी। मंत्री ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि एनएच पर टनकपुर से 22 भूस्खलन प्रभावित स्थानों के ट्रीटमेंट का करीब 90 प्रतिशत कार्य 80 करोड़ रुपये से पूरा कर लिया गया है। वहीं टनकपुर-चंपावत प्रभाग में 45 नए भूस्खलन प्रभावित स्थलों को चिन्हित कर मंत्रालय को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मानसून काल से पूर्व यातायात सुचारू रखने के लिए जेसीबी मशीन, पोकलैंड मशीन, टिप्पर आदि की निविदा भी आमंत्रित कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि एनएच पर चंपावत में बनने वाले 9.85 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। मुआयने के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, लोनिवि के एनएच खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता एनसी टम्टा आदि मौजूद थे। बाद में मंत्री टम्टा ने भाजपा के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मंत्रणा कर संगठन को सशक्त करने के लिए काम करने की अपील की। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडेय, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, नंदू तड़ागी, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सूरज प्रहरी, मोहन जोशी, मोहन भट्ट, सूरज बोहरा, मानवेंद्र तड़ागी आदि मौजूद थे।


