NH की स्वांला पहाड़ी का ट्रीटमेंट…9 में से 3 रैंप पूर्ण

DM नवनीत पांडे ने मौका-मुआयना कर NH खंड को मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किमी 106 स्वांला में पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए चल रहे काम का स्थलीय निरीक्षण किया। ट्रीटमेंट में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों एवं संबंधित कार्य कर रही एजेंसी से पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य की जानकारी ली।
डीएम ने पहाड़ी से हो रहे जल रिसाव, भूस्खलन को रोकने के लिए हो रहे ट्रीटमेंट, रैंप निर्माण व ड्रेनेज कार्य के मुआयने के बाद काम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। NH खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि पहाड़ी के स्थाई ट्रीटमेंट के लिए THDC से डिजाइन तैयार कर कार्य कराया जा रहा है। पहाड़ी से हो रहे भू-धंसाव की रोकथाम के लिए 9 में से 3 रैंप पूर्ण हो गए हैं। चौथे में कार्य गतिमान है। ड्रेनेज ग्राउंटिंग गैबीआन दीवार का निर्माण कर पानी की निकासी के लिए कलवर्ट भी तैयार किए जा रहे हैं। डीएम पांडे ने विभाग को निर्देश दिए कि पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य मार्च तक हर हाल पूरा कर लिया जाए, ताकि बरसात में किसी प्रकार की समस्या पैदा न हो। डीएम ने धीमी गति से हो रहे ट्रीटमेंट कार्य पर नाराजगी जताई। एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंसल्टेंट एजेंसी THDC से लगातार समन्वय बनाते हुए काम को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। इस दौरान उन्होंने धौन-दियूरी-बजौन सड़क का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने PMGSY के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त स्थानों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।
बजौन पहुंच DM ने ग्रामीणों का हाल जाना:
चंपावत। DM नवनीत पांडे ने बजौन गांव का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। लोगों ने गांव में पेयजल की समस्या, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजौन के लिए पैदल मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की। साथ ही गांव के युवाओं ने ओपेन एयर जिम खोले जाने की भी मांग उठाई। DM ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। DM नायल भी पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी जगदीश चंद्र के निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने कहा कि बोरिंग के जरिए पानी की गांव तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन पंपिंग की वजह से पानी गांव तक सही से पहुंच नहीं पा रहा है। साथ ही जंगली जानवरों से बचाव के लिए तारबाड़ लगाने की मांग की। इस दौरान ADM जयवर्धन शर्मा, NH खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!