राहत…ऑपरेशन बगैर लीवर एबसैस का हुआ इलाज

चंपावत जिला अस्पताल में पाटी के दीवान सिंह बिष्ट को मिली राहत
फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है मरीज
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बगैर ऑपरेशन के लीवर एबसैस (यकृत में मवाद) का इलाज किया गया। डॉक्टरों ने मरीज के लीवर से मवाद बाहर निकाल इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि पाटी के डसिया चामी गांव के दीवान सिंह बिष्ट (30) डेढ़ माह से पेट दर्द और कमजोरी से परेशान थे। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्ट्रासाउंड परीक्षण के बाद दीवान सिंह बिष्ट के लीवर एबसैस की पुष्टि हुई। डॉ. बिष्ट ने बताया कि इस बीमारी में लीवर में मवाद जमा हो जाता है। रेडियोलॉजिस्ट के अलावा सर्जन डॉ. लता, नर्सिंग ऑफिसर बबीता आदि ने मरीज का इलाज किया। 21 जुलाई को हुए इलाज में करीब 20 मिनट लगे। फिलहाल मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में पिगटेल कैथीटेराइजेशन की आधुनिक तकनीक होने से बिना सर्जरी के उपचार किया गया। इस प्रक्रिया में त्वचा में एक सेंटीमीटर का छेद कर खास तकनीक से पतली ट्यूब के जरिए मवाद को बाहर निकाला जाता है।

error: Content is protected !!