


नेपाल सीमा के चूका गांव में लगे पशु शिविर में पशुओं के सेहतमंद रहने के टिप्स दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी ने नेपाल सीमा से लगे चूका गांव में पशु चिकित्सा शिविर में 35 मवेशियों का इलाज किया। खेत क्षेत्र के अंतर्गत चूका गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क शिविर में पशु चिकित्साधिकारी सीमांत मुख्यालय रानीखेत के कमांडेंट जेके शर्मा ने 10 ग्रामीणों के 35 पशुओं का परीक्षण करने के साथ पशुओं के सेहतमंद रहने के तरीके बताए। इसके अलावा शिविर में निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
आज 9 मार्च को लगे शिविर में SSB के मुख्य आरक्षी मनीष कुमार, अन्य बल कार्मिक और खेत गांव के ग्राम पंचायत के प्रशासक मनोज पांडेय, होशियार सिंह, सुंदर सिंह, पलासी आदि ने सहयोग किया।


