
टनकपुर उप जिला अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी ने इमरजेंसी में इलाज के दौरान एक मरीज पर लगाया आरोप,
कोतवाली पुलिस से शिकायत की, पुलिस कर रही है मामले की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उप जिला अस्पताल के एक नसिंग अधिकारी ने एक मरीज पर इलाज के दौरान गाली गलौज करने, जानलेवा हमले करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने आज बुधवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नर्सिंग अधिकारी जगदीश चंद्र भट्ट का कहना है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति पांव की चोट के इलाज के लिए इमरजेंसी में आया। वह इलाज कर रहा था, तभी एकाएक उस शख्स ने हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। तुरंत अस्पताल के उच्चाधिकारियों को फोन से मामले की जानकारी देने के साथ वह उन्हें बुलाने जाने लगा, तब भी उस शख्स ने गाली गलौज की और जान से मारने की नीयत से पीछा किया। भट्ट ने कोतवाली में शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

