चंपावत के 15 सहकारी समितियों के सचिवों का स्थानांतरण

सहकारी समितियों के चुनाव के मद्देनजर हुआ सचिवों का स्थानांतरण
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की कुल 23 सहकारी समितियों में से 15 के कैडर सचिवों का स्थानांतरण किया गया है। ये सचिव अब तक गृह समिति और गृह ब्लॉक में कार्यरत थे। अब उन्हें दूसरे ब्लॉकों में भेजा गया है। जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि सहकारी समिति के चुनावों की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व इन सचिवों का स्थानांतरण किया गया है। उत्तराखंड में 24 फरवरी को सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों और 25 फरवरी को प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। चंपावत जिले के 15 समितियों के कैडर सचिवों को दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है। चंपावत सहकारी समिति के हरीश जोशी का स्थानांतरण लोहाघाट के दिगालीचौड़ समिति में किया गया है। उनके स्थान पर लोहाघाट चांदमारी के महेश सिंह बोहरा को चंपावत समिति में भेजा गया है। टनकपुर सहकारिता समिति के सचिव दीनानाथ वर्मा को लोहाघाट चांदमारी भेजा गया है। धरमघर के निर्मल भट्ट को टनकपुर समिति में भेजा गया है। धूरा समिति के सचिव ललित मोहन चौड़ाकोटी को पाटी के बांजगांव समिति, कोट अमोड़ी के तुलसी दत्त भट्ट को पाटी के रौलमेल, सिप्टी के हरीश मथेला को पाटी के चौड़ामेहता और हरतोला के कृष्ण चंद्र भट्ट को पाटी के दूबड़ में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह दिगालीचौड़ के सचिव विपिन कुमार को धुरा, खतेड़ा के जगदीश चंद्र जोशी को देवीधुरा, बांजगांव के ललित माहरा को कोट अमोड़ी, चौड़ामेहता के छवि राम को खतेड़ा, वासुदेव जोशी को दूबड़ से खतेड़ा, देवीधुरा से लाल सिंह अधिकारी को धरमघर और रौलमेल के श्याम सिंह बिष्ट को हतोला की सहकारी समिति में स्थानांतारित किया गया है।

error: Content is protected !!