सीमांत चामी में छह दिनी प्रशिक्षण संपन्न 51 महिलाओं ने लिया अगरबत्ती व धूप बनने का हुनर
देवभूमि टुडे चंपावत। नेपाल सीमा से लगे चामी गांव में छह दिनी अगरबत्ती और धूप बनाने का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के निदेशक प्रांशु मैंठाणी ने कहा कि प्रशिक्षण में मिला ज्ञान स्वरोजगार पाने में सहायक होगा।
आरसेटी ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को अगरबत्ती और धूप बनाने का प्रशिक्षण दिया। आरसेटी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का दो साल तक मार्गदर्शन करेगा। प्रशिक्षण से आर्थिक जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विभाग की ओर चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी गई। आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र और विजय लडवाल ने खेल व वीडियो क्लीपिंग के जरिए जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ममता मेहरा और आशा पानु ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण लेने वालीं सभी 51 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महेंद्र सिंह और राजेश पंत ने सहयोग दिया।