प्रत्याशियों ने जाना कैसे रखें खर्च का प्रबंधन

चंपावत विकासखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों को दिया गया प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चंपावत क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों के लिए सोमवार को राजकीय ऑडिटोरियम में एक दिवसीय अनिवार्य व्यय प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ। प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय से संबंधित वैधानिक एवं अवैधानिक व्यय, लेखा संधारण के नियम, निर्धारित व्यय सीमा, खर्च के रजिस्टर संधारण, रसीदों की संलग्नता, चुनाव पश्चात लेखा प्रस्तुतिकरण की अनिवार्यता की जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्याशियों को प्रतिदिन के व्यय विवरण और हस्ताक्षर की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
चंपावत क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन अधिकारी धनपत कुमार ने कहा कि चुनावी पारदर्शिता केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। हर प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अपने व्यय का संधारण ईमानदारी और पारदर्शिता से करना चाहिए। प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित सीमा से अधिक व्यय या व्यय विवरण प्रस्तुत न करना आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है और इसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अधिकारी (व्यय) नंदन सिंह भाकुनी, मास्टर ट्रेनर एवं सहायक (लेखाकार) मुकेश कुमार, सहायक नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. एमपी जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रत्याशी मौजूद थे।

error: Content is protected !!