दुखद: कॉलेज जा रहा था छात्र…डंपर से टक्कर लगी, मौके पर मौत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलारगांव के पास हुई दुर्घटना
चंपावत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था निखिल राय
क्षेत्र में शोक की लहर
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलारगांव के पास एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई। 11 दिसंबर पूर्वान्ह को चंपावत राजकीय डिग्री कॉलेज जा रहे एक बाइक सवार छात्र की एक डंपर से टक्कर लग गई। छात्र की मौके पर मौत हो गई। चंपावत के प्रमुख व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रयाग दत्त राय के बेटे की मौत से चंपावत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
चंपावत के इलेक्ट्रिकल कारोबारी प्रयाग दत्त राय और चंपावत की आशा समन्वय अनीता राय के बेटे निखिल राय (20) पुत्र प्रयाग दत्त राय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर को जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें आननफानन में जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही निखिल राय की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी ले जाया गया। एसएसजे परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि निखिल राय स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र थे। निधन की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में अपरान्ह को शोक संवेदना जताई गई।
एकाएक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। चंपावत की पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फत्र्याल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री कमलेश राय, चंपावत व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, पूर्व सभासद रोहित बिष्ट सहित तमाम लोगों ने शोक जताया है।


निखिल राय (फाइल फोटो) व (दाएं) दुर्घटना की चपेट में आई बाइक।
error: Content is protected !!