


दामाद प्रियांशु के किराए के घर में रहने वाली दिव्यांग सेवानिवृत्त शिक्षिका भावना वर्मा की मौत
टनकपुर के ज्ञानखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला की मौत के साथ ही घरेलू सामान भी स्वांहा मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया
देवभूमि टुडे
चंपावत/ टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में ज्ञानखेड़ा के एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत हो गई। मृतक शिक्षिका दिव्यांग थी और बोल नहीं पाती थी। वारदात 12 दिसंबर की रात की है। मृत महिला का शव टनकपुर की मोर्चरी में रखा गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर की रात करीब पौने 8 बजे सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ज्ञानखेड़ा पंचायतघर पर अंजन कुमार के मकान में किराए में रह रहे प्रियांशु मित्तल के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। अग्निशमन की टीम ने आननफानन में मौके पर पहुंच आग पर काबू किया, लेकिन आग से घर के भीतर फंसी एक महिला को नहीं बचाया जा सका।
अपने दामाद प्रियांशु के किराए के घर में रहने वाली भावना वर्मा (55) पत्नी स्वर्गीय राकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के संबंधी और भेषज संघ के सेवानिवृत्त जिला समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि कुछ साल पहले दिव्यांग हुई शिक्षिका भावना वर्मा बोल भी नहीं पाती थी। बताया गया कि आग लगने के दौरान भावना घर में अकेली थी। शारीरिक अक्षमता के कारण वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकी और आग की लपटों में जलकर भावना की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की 2 बेटियां हैं। मृतका का आज 13 दिसंबर को पोस्टमार्टम होगा।
आग लगने से बेड, फ्रिज सहित कई घरेलू सामान भी स्वांहा हो गया। FSSO अमर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में आग बुझाने वाली टीम में वीरेंद्र कुमार, कृष्ण सिंह, धर्मेंद्र लाल, रामदास, देवेंद्र सिंह, फायरमैन आदर्श कुमार, दीपक रावत, भावना पंत, तनुजा कोहली शामिल थे।




