दर्दनाक हादसाः चलती कार में लगी आग…चारों सवार जिंदा जले

मेरठ में हुए हादसे में चारों शवों की पहचान करना तक मुश्किल, आग लगने की वजह का पता नहीं
देवभूमि टुडे
मेरठ। मेरठ के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर 2 जून की रात भीषण हादसा हो गया। जानी और भोला के बीच दिल्ली से हरिद्वार जा रही सेंट्रो कार में गांव सिसौला खुर्द के सामने आग लग गई। कार में सवार चारों लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी पर रविवार रात करीब नौ बजे किसी ने फायर कंट्रोल रूम को फोन कर कार में आग लगने की सूचना दी गई। जानी थाना के पुलिस और फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर देखा गया तो कर में चार लोगों के कंकाल पड़े हुए थे।
चारों लोग इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि यह भी पहचान करना मुश्किल हो रहा है कौन पुरुष है, कौन महिला है। कार की नंबर प्लेट मिली है, जिस पर दिल्ली का नंबर DL4C एपी 4792 है। कार दिल्ली के सोहनपाल गांव पहलादपुर बांगर के नंबर पर है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। एसपी देहात कमलेश बाहदुर ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय का कहना है कि कार में सीएनजी किट लगी हुई है। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तो कार में भीषण आग लगी हुई थी। आग बुझाने पर चार लोगों के जले हुए शव मिले। कार में आग कैसे लगी? इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह सीएनजी किट में आग लगना माना जा रहा है।

error: Content is protected !!