NH पर आवाजाही सुचारू…DM ने किया स्वांला का मुआयना

दूर हुईस्वांला व संतोला की अड़चन
चंपावत जिले की कई सड़के बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। भारी बारिश और मलबे से चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें बंद हैं। अलबता स्वांला और संतोला से आए मलबे को हटाने के बाद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हो गया है। वाहनों का आवागमन चल रहा है। वहीं DM मनीष कुमार ने 6 अगस्त के पूर्वाह स्वांला के danger zone का मुआयना कर सुरक्षित और निरंतर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम करने और बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!