
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास मंगलवार दोपहर 3 बजे से आया था अवरोध
चंपावत जिले की 5 अन्य सड़कें फिलहाल बंद हैं
देवभूमि टुडे
चंपावत। NH (टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्वांला के पास मंगलवार दोपहर 3 बजे से बंद रोड शाम 6 बजे खुली। 5 अगस्त को हुई भारी बारिश से चंपावत से करीब 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास पहाड़ी की तरफ से भारी मात्रा में पानी और मलबा आने से सड़क पर आवागमन प्रभावित हुआ था। जिसे अब खोल दिया गया है। अलबत्ता चंपावत जिले की 5 अन्य सड़कें अभी बंद हैं। NH बंद रहने के दौरा एहतियातन पुलिस ने टनकपुर से पहाड़ की ओर आने वाली वाहनों को चल्थी में रोका था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि स्वांला के पास पहाड़ी से पानी आने से अवरुद्ध सड़क को शाम 6 बजे खोल दिया गया।



