श्रद्धालुओं से प्रसाद को जबर्दस्ती ना करें व्यापारी…पुलिस ने जागरूक किया

भैरव मंदिर पुलिस ने नोटिस भी तालीम कराए 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए देवी दर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने 22 मार्च को देवी दरबार में शीश नवाए हैं। वहीं पुलिस धर्मशाला स्वामियों और व्यापारियों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक कर रही है।
अस्थाई थाना भैरव मंदिर क्षेत्र में पुलिस ने धर्मशाला स्वामियों व व्यापारियों को मेले से संबंधित निर्देश जारी किए। स्वच्छता, बाहरी मजदूरों के शत-प्रतिशत सत्यापन, प्रतिष्ठानों में CCTV लगाने, यात्रियों के साथ प्रसाद को लेकर जोर-जबर्दस्ती नहीं करने, साफ पानी का प्रयोग करने, भोजनालयों में पन्नी, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए निर्देशित कर नोटिस तामील कराए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!