मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए कुमाऊं के कई हिस्सों में 11 दिन तक भ्रमण करेंगे सैलानी
चंपावत जिले में शारदा घाट, पूर्णागिरि धाम, बालेश्वर, मायावती आश्रम और चाय बागान के दीदार करेंगे पर्यटक
देवभूमि टुडे
चंपावत। देवभूमि उत्तराखंड के मानसखंड मंदिरों के लिए पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 24 अप्रैल को चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर पहुंचेगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इस ट्रेन में 280 पर्यटक मानसखंड यात्रा पर चंपावत और अन्य स्थलों के दीदार करेंगे। यह ट्रेन पुणे से सोमवार से चली थी।
टनकपुर रेलवे स्टेशन पर आरती, टीका, पुष्पवर्षा सहित पारंपरिक भारतीय तरीके से पर्यटकों की अगवानी की जाएगी। मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन से आने वाले पर्यटकों को चंपावत के चाय बागान, ऐतिहासिक बालेश्वर महादेव मंदिर, लोहाघाट का अद्वैत आश्रम मायावती, टनकपुर शारदा घाट, पूर्णागिरि मंदिर आदि के दीदार कराया जाएगा। 11 दिन और 10 रात की यात्रा में पर्यटक नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, हाट कालिका मंदिर, सूर्य मंदिर कटारमल, कैंची धाम, चित्तई गोलूद देवता, जागेश्वर धाम, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा सहित कई स्थानों का भी भ्रमण करेंगे।
मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन का सफर 3एसी है। पर्यटकों की सुविधा के लिए एक कूपे में सिर्फ चार बर्थ हैं। ट्रेन के बाहर उत्तराखंड की समृद्ध प्राकृतिक, सांस्कृतिक, स्थापत्य और आध्यात्मिक विरासत उकेरी गई है। पैंट्री कार कोच पर उत्तराखंडी व्यंजनों को दर्शाया गया है। जबकि दूसरे कोच पर राज्य के विभिन्न परिधान पहने हुए लोग हैं। डिब्बों पर विभिन्न मंदिरों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी दर्शाया गया है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि टनकपुर रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद सैलानियों को कई गंतव्यों तक ले जाया जाएगा, जहां वे होटल, होम स्टे आदि में ठहरेंगे। पर्यटन विकास परिषद ने रेलवे के साथ इस संबंध में एमओयू किया है। जिसके तहत रेलवे ने प्रति यात्री इस यात्रा के लिए 28020 रुपये का पैकेज दिया है। मानसखंड मंदिरमाला की अगली यात्रा पुणे से ही 22 मई को होगी।