सीजन में पहली बार हुई नंधौर की सैर, 15 नवंबर को गेट खुलने के बाद से हो रहा था पर्यटकों का इंतजार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। इस सीजन में पहली बार नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। 4 माह बाद 8 दिसंबर को पर्यटकों ने पहली बार जंगल सफारी के लिए अभ्यारण में प्रवेश किया। हरियाणा के फरीदाबाद से आए 8 पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया। पर्यटकों ने विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों के दीदार किए।
वन विभाग ने 15 नवंबर से नंधौर अभ्यारण के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए थे, लेकिन अभ्यारण में जंगल सफारी के मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पर्यटक नहीं जा पाए। अब वन विभाग ने अतिवृष्टि से मार्गों में आए मलबे को हटाने के बाद उनका सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। 8 दिसंबर को पहली बार फरीदाबाद से बच्चों के साथ आए एक परिवार के 8 सदस्यों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि पर्यटकों ने अभ्यारण के नियमों का पालन करते हुए जंगल सफारी की। नेचर गाइड शोभन सिंह ने बताया कि काकड़, हिरण सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को पर्यटकों ने नजदीक से देखा। बुदीयार नाले के पास के ताजा टाइगर के पंजों के निशान दिखाई दिए। अभ्यारण 15 जून तक खुला रहेगा।