बीमारी मुक्त जिंदगी के लिए जरूरी तंबाकू मुक्त जिंदगी: CMO चौहान

चंपावत में तंबाकू मुक्त चौपाल
तंबाकूमुक्त पंचायत बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में बनी हैं ग्राम समन्वय समिति
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने कहा कि तंबाकू खाना बीमारियों को न्यौता देना हैं। चंपावत के शगुन मैरिज हॉल में तंबाकू मुक्त चौपाल में उन्होंने कहा कि बीमारीमुक्त जिंदगी के लिए तंबाकू मुक्त जिंदगी जरूरी है। तंबाकू से बचने के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है।
NCD ( गैर संचारी रोग) की जिला सलाहकार ममता मिश्रा ने तंबाकूमुक्त जिला बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने के लिए बीते एक वर्ष से ग्राम पंचायतों में ग्राम समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिला अस्पताल के डॉ. गौरांग जोशी ने बताया कि तंबाकू के सेवन से फेफड़े, मुंह व गले का कैंसर से लेकर अस्थमा व हृदयाघात के खतरे बढ़ते हैं। RBSK (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के प्रबंधक प्रेमबल्लभ भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में ACMO डॉ. इंद्रजीत पांडेय व डॉ. बलवीर सिंह, SHO मनोज कुमार मिश्रा, ADO शबनम कुरैशी, CDPO पुष्पा चौधरी, गोपाल प्रसाद, सहायक ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण भट्ट, हरीश पांडेय, रवि भट्ट, संगीता जोशी सहित कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!