वनाग्नि से बचाव के लिए…चंपावत सहित 6 जिलों में 13 को Mock Drill

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने VC के जरिए समीक्षा की, बेहतर समन्वय पर दिया जोर
चंपावत जिले में लमाई और धूनाघाट में होगी Mock Drill
देवभूमि टुडे
चंपावत। वनाग्नि के त्वरित प्रतिवेदन हेतु उत्तराखंड के सभी जिलों में गठित IRS (Incident Response System) टीम के सदस्यों के बेहतर समन्वय के साथ आपदा से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वनाग्नि की घटनाओं से निपटने की तैयारियों की 11 फरवरी को आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा के दौरान सामुदायिक सहभागिता के अलावा तकनीक (GIS व DSS) के उपयोग पर जोर दिया। IRS के Response Time में सुधार के लिए Mock Drill होगी। चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और देहरादून जिले में 13 फरवरी को 16 जगह Mock Drill होगी।
सचिव ने कहा कि वनाग्नि जैसी घटना होने का इंतजार करने के बजाय पहले से तैयारी करें। इससे वनाग्नि को फैलने और उसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सकेगा। वनाग्नि से निपटने के लिए IRS में नामित अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया।
चंपावत जिले की समीक्षा के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष DM नवनीत पांडे ने बताया कि वनाग्नि की Mock Drill के लिए जिले में कुलेठी के लमाई और पाटी के धूनाघाट को चयनित किया गया है। जिले में गठित IRS टीमों के प्रमुखों और उनकी टीम के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी और दायित्वों की जानकारी दी गई।
VC के दौरान आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि सभी जिलों में गठित IRS टीम में सभी अधिकारी बिना देरी किए सौंपी गई जिम्मेदारी को तन्मयता के साथ पूरा करें। Mock Drill के लिए सभी नामित IRS अधिकारियों को निर्देश दिए। IRS टीम को 5 भाग कमांड स्टाफ, ऑपरेशन, प्लानिंग, लोजेस्टिक एंड फाइनेंस सेक्शन में बांटा गया है। टीम के Responsible Officer DM और Deputy Responsible Officer SP हैं। VC में DFO नवीन पंत, CDO संजय कुमार सिंह, SSB के AC करन चौहान, DDMO देवेंद्र पटवाल सहित IRS टीम के सदस्यों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!