तिरंगा शौर्य यात्रा…चंपावत में कल निकलेगी यात्रा

जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में BJP ने यात्रा की तैयारी को दिया अंतिम रूप
17 मई को टनकपुर और लोहाघाट में तिरंगा रैली निकाली जाएगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में 14 मई से तिरंगा शौर्य यात्रा निकाल रही है। इस क्रम में कल 16 मई से उत्तराखंड के तमाम जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। चंपावत में कल 16 मई को निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने बताया कि तिरंगा यात्रा चंपावत जीजीआईसी मैदान से शुरू होकर खटकना पुल के पास स्थित एनग्रीन होटल तक जाएंगी।
पार्टी ने कहा कि इस रैली के जरिए सेना और सैनिकों के प्रति सम्मान और लोगों में देशभक्ति का भाव प्रकट किया जाएगा। इसके चलते पार्टी ने सभी दलों और अन्य संगठनों से भी रैली में हिस्सा लेने की अपील की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 17 मई को चंपावत विधानसभा क्षेत्र में टनकपुर और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में लोहाघाट में तिरंगा रैली निकाली जाएगी। बैठक में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सुभाष बगौली, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, पूर्व सैनिक संगठन से कर्नल भवानी दत्त जोशी, सुंदर सिंह देव, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, आनंद अधिकारी, कैलाश अधिकारी, लक्ष्मण सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!