मृत बाघ के बाएं पंजे के नाखून गायब….मौत की वजह का अभी पता नहीं

8 जनवरी को एकहथिया नौले के जंगल में मिला था नर बाघ का शव
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत से लगे ढकना बडोला गांव में मृत मिले बाघ के बाएं पंजे के नाखून गायब मिले हैं। अलबत्ता बाघ के आगे के दाहिने पंजे के सभी नाखून सुरक्षित पाए गए, लेकिन बाएं पंजे के नाखून गायब मिले। वहीं पीछे के बाएं पंजे के दो नाखून और पीछे के दाएं पंजे का एक नाखून भी सुरक्षित मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वन अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत पहले ही बाघ की मौत के मामले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर चुके हैं। जांच उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन को सौंपी गई है। बाघ की मौत का वास्तविक कारण बिसरा जांच, DNA जांच परिणाम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पता चलेगी।
डीएफओ ने बताया कि मृत बाघ की लंबाई पूछ सहित 220 सेंटीमीटर, ऊंचाई सेंटीमीटर और गर्दन की गोलाई 58 सेंटीमीटर है। बाघ की मौत करीब 24 घंटे पूर्व हुई है।
लोहाघाट के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जेपी यादव और डॉ. वैशाली साह ने बाघ का पोस्टमार्टम किया। बाघ के विभिन्न अंगों का सैंपल बिसरा जांच और DNA जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। ढकना वन पंचायत में एक हथिया नौले के जंगल में 8 जनवरी को एक नर बाघ का शव
मिला था।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!