
चंपावत जिले में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत प्रमुख मिलाकर 465 सीटें, कल 16 जून से दो दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डीएम कार्यालय में निस्तारण होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण को लेकर दो दिन में कुल 337 आपत्तियां आई हैं। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सीटों के लिए आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया था, जो आज 15 जून की शाम 5 बजे खत्म हो गया। आरक्षण पर आपत्तियों के विस्त्रित ब्योरे का अभी इंतजार है।
आपत्तियों के बाद कल 16 जून से दो दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डीएम कार्यालय में निस्तारण होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण की अंतिम तस्वीर के साथ आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा। चंपावत जिले में 312 ग्राम पंचायतें, 134 पंचायत सदस्यों और 15 जिला पंचायत सदस्यों की सीटें हैं।
ग्राम प्रधान के लिए: 312, आरक्षित सीटें: 189
क्षेत्र पंचायत में कुल सीटें 134, आरक्षित सीटें: 84
जिला पंचायत में कुल सीटें 15, आरक्षित सीटें: 10
क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीटें: 4, आरक्षित सीटें: 3

