हरेले में उमड़ा जन सैलाब…बाजार में रौनक भी खूब

चंपावत में हरेले का पूजन और जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान भी हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत का प्रसिद्ध हरेला मेला उल्लास से संपन्न हुआ। आज 16 जुलाई को चंपावत स्टेशन बाजार और आसपास लगे मेले में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई। बाजार में भी खूब रौनक थी। अच्छी बिक्री से बाहर से आए व्यापारियों के चेहरे में चमक थी। मेले में व्यवस्था बनाने और वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई थी। हरियाली और खेती के महत्व को बताने वाले हरेला पर्व में बुधवार सुबह से मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े। लोगों ने घरों में बोये गए हरेले का पूजन किया। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान भी हुए।

error: Content is protected !!