


पूर्णागिरि की मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत ने ठुलीगाड़ में लगाया भंडारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत ने मां पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के दूसरे दिन 31 मार्च को मेले के बेस कैंप ठुलीगाड़ में भंडारा लगाया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेले के नोडल अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पंचायत ने सेवा भाव के दृष्टिगत भंडारे का आयोजन किया है।
भंडारे के आयोजन में जिला पंचायत के अभियंता अनिल रावत, सहायक मेला अधिकारी विजय उप्रेती, कनिष्ठ अभियंता संजय, कर निरीक्षक महेश रावल, मेला सहायक हितेश जोशी, नरेंद्र बिष्ट सहित तमाम अधिकारी-कर्मियों ने सहयोग किया। नवरात्र में पूर्णागिरि मेले में कई सामाजिक संस्थाएं और निजी स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता मेला क्षेत्र में भंडारा लगाते हैं।



