नवरात्र के पहले दिन पूर्णागिरी धाम में उमड़े हजारों श्रद्धालु…हनुमानचट्टी में घंटों जाम

ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक
तीन घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे वाहन
पुलिस के अलावा पूर्णागिरि मंदिर समिति के प्रयासों से सुचारू हुआ आवागमन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। नवरात्र के पहले दिन 30 मार्च को मां पूर्णागिरि धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि 29 मार्च की रात से अब तक 25 से 30 हजार श्रद्धालु देवी दर्शन कर चुके हैं। मेला क्षेत्र में अभी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं। वहीं तीर्थयात्रियों और वाहनों के हुजूम के चलते पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। समिति का कहना है कि इस दौरान वाहन ही नहीं, पैदल आवाजाही में भी ब्रेक लग गया। लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ओर पूर्णागिरि मंदिर समिति के प्रयासों से आवागामन धीमे-धीमे सामन्य हो सका। लेकिन हालात को देखते हुए ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
नवरात्र के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। नवरात्र के पहले दिन के साथ ही रविवार होने से बीती रात से ही तीर्थयात्रियों का सैलाब था। मंदिर समिति के राजू तिवारी के मुताबिक रविवार सुबह से ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी के पास जाम रहा। दोनों तरफ से वाहनों के फंसे होने से आवाजाही ठप रही। यहां तक कि काफी देर तक पैदल आवाजाही भी बंद रही। बाद में पुलिस और मंदिर समिति के प्रयासों से सुबह 10 बजे बाद आवाजाही धीमे-धीमे सुचारू हुई। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, मनोज पांडेय, विपिन तिवारी, राज तिवारी सहित कई पुजारियों ने आवाजाही सुचारू करने में सहयोग किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन तीर्थयात्रियों की भारी संख्या की वजह से ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर आवाजाही कुछ देर प्रभावित रही। जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य किया। एसपी का कहना है कि भीड़ को देखते हुए फिलहाल ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। तीर्थ यात्री पैदल आवाजाही से इस रूट पर भेजे जा रहे हैं। भीड़ कम होने के बाद इस मार्ग पर फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। वहीं सभी पार्किंग स्थलों पर वाहनों का रेला है। ठुलीगाड़ पहुंचे वाहनों को टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर पार्क कराया गया है। वहीं भारी भीड़ के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर अंधेरगर्दी के भी आरोप लग रहे हैं। पार्किंग शुल्क के रूप में काफी वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।

error: Content is protected !!