आग बुझाने वाले पुरस्कृत होंगे और लगाने वाले दंडित

अब खेतों में आग लगाने पर भी होगी FIR, वनाग्नि से बचाव के लिए सभी विभागों को वन महकमे से समन्वय करने के DM नवनीत पांडे ने दिए निर्देश

देवभूमि टुडे

चंपावत। जंगल की आग पर रोकथाम के लिए अब जिला प्रशासन और वन महकमा आग लगाने वालों पर कार्रवाई के साथ ही आग बुझाने में मदद करने वालों को पुरस्कृत भी करेगा। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में जिले में वनाग्नि घटनाओं को शून्य करने के लिए सभी संबंधित विभागों को वन विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने कहा कि निजी खेतों में आग लगाने पर भी FIR की जाएगी। इसके लिए पटवारी, ग्राम प्रधान और वीडीओ ग्रामीणों को जागरूक भी करेंगे। वनाग्नि को रोकने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों और महिला मंगल दलों से भी मदद ली जाएगी। डीएम ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम में बेहतर कार्य और सहयोग करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। चंपावत वन प्रभाग का कुल 1.11 लाख हेक्टेयर में वन क्षेत्र है। जिले में जंगल की आग से अब तक 34 आरक्षित और 21 पंचायत सिविल वन क्षेत्र में आग की घटनाएं हुई हैं। डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि जो वनाग्नि नियंत्रण में बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों के लिए 30 हजार की राशि देने का प्रावधान रखा गया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से वनाग्नि की रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे प्रबंधन और कार्यों की जानकारी दी। बैठक में एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सौरभ असवाल, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रायनगर चौड़ी के ग्रामीण मिलकर करेंगे वनाग्नि की रोकथाम
चंपावत। लोहाघाट क्षेत्र के रायनगर चौड़ी गांव के लोग वनाग्नि से बचाव के लिए सहयोग करैंगे। इस संबंध में हुई बैठक में ग्रामीणों ने जंगलों को बचाने के लिए दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की बात कही।

error: Content is protected !!