

चिकित्सकों की उपलब्धता होने पर पाटी में जल्द ही लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर: चेयरमैन गहतोड़ी
विशेषज्ञ चिकित्सकों की चार धाम यात्रा ड्यूटी की वजह से टला health camp
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। Red Cross दिवस पर 8 मई को पाटी में प्रस्तावित Health Camp नहीं लगेगा। अलबत्ता यह कैंप बाद में लगेगा।
Red Cross Society के चंपावत जिले के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी ने बताया कि 8 मई को Red Cross दिवस पर पाटी में स्वास्थ्य शिविर प्रस्तावित किया गया था। लेकिन इस शिविर को स्थगित कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की चार धाम यात्रा और पूर्णागिरि मेला ड्यूटी की वजह से पाटी में प्रस्तावित health camp टाल दिया गया है। चेयरमैन गहतोड़ी ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता होने पर पाटी में जल्द ही स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।


