
चंपावत जिलेभर में करीब 15 करोड़ के कारोबार का अनुमान
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिलेभर में धनतेरस पर्व पर बाजार खूब चहका। चंपावत जिले में तकरीबन 15 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल, सोना-चांदी, आभूषण, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन सहित तमाम तरह का कारोबार हुआ।
आज धनतेरस को 18 अक्टूबर की सुबह से ही बाजार में चहलपहल शुरू हुई। देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे।
नवरात्र से GST में हुई कमी से कार-दुपहियों की बिक्री में उछाल आई। वहीं व्यवस्था बनाए रखने एवं जाम से निपटने के लिए पुख्ता पुलिस बंदोबस्त था।




