नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई में तकनीक का करें अधिक से अधिक उपयोग: डीएम नवनीत पांडे

चंपावत में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
वाहन दुर्घटनाओं को जीरो करने के लिए स्पीड ब्रेकर, पैराफिट लगाने सहित सभी जरूरी कदम उठाने के दिए गए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने सड़क पर सुरक्षित और सुगम आवाजाही के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की परिवहन विभाग को हिदायत दी है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ताई से कार्रवाई की जाए। इसी तरह दोपहिये वाहन में हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। ये भी जरूरी है कि हेलमेट सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो।
डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। इसके लिए सजगता और सावधानी के अलावा प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी जरूरी है। जिले में स्पीड ब्रेकर, पैराफिट लगाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं को जीरो करने के लिए कार्रवाई की जाए। पुलिस थाना, चौकियों के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी माध्यम से ई-चालान करने पर भी जोर दिया गया।
एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हादसों में पिछले साल की अपेक्षा कमी आई है। इसके लिए परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई के साथ हादसों पर लगाम लगाने के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी गई। डीएम ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को 31 मार्च तक सभी सड़क मार्गों का सुधारीकरण करने के साथ ही चंपावत व लोहाघाट में दुर्घटना वाले स्थलो का चिन्हिकरण कर उसमें सड़क सुरक्षा की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन, यातायात निरीक्षक हयात सिंह, वर्चुअली जरिए से पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल, एनएच खंड के ईई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अक्टूबर में जिले में 4 वाहनों ने की ओवरलोडिंग!
चंपावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चंपावत जिले में अक्टूबर माह में कुल 1714 चालानी कार्रवाई हुई है। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें परिवहन विभाग ने 575 और पुलिस विभाग ने 1139 चालान किए हैं। ओवरलोडिंग पर परिवहन विभाग ने 3 व पुलिस ने 1 चालान किया है। जबकि ओवर स्पीडिंग में परिवहन विभाग ने 40 और पुलिस ने 20 चालान किए हैं। इसके अतिरिक्त हेलमेट नहीं पहनने पर परिवहन विभाग ने 320 व पुलिस ने 55, जबकि सीट बेल्ट नहीं पहनने पर परिवहन विभाग ने 59 और पुलिस ने 28 चालान किए हैं।

error: Content is protected !!