


भीषण गर्मी और तपिश का असर
बड़ी संख्या में आ रहे नेपाल के श्रद्धालु
6 सप्ताह में करीब 11 लाख श्रद्धालुओं ने किए देवी दर्शन देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। टनकपुर में रविवार का पारा 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। और इस भीषण गर्मी का असर चंपावत जिले के सबसे बड़े मां पूर्णागिरि धाम के आध्यात्मिक मेले में पड़ रहा है। धाम में दिन में तकरीबन सन्नाटे का आलम है। अलबत्ता शाम पांच बजे बाद श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
मां पूर्णागिरि धाम के 15 मार्च से शुरू सरकारी मेले में पिछले 6 सप्ताह में करीब 11 लाख श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए हैं। मौसम का असर मेले की आवाजाही पर पड़ा है। तेज धूप के साथ भीषण गर्मी से दिन में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बेहद कम हो रही है। और ऐसा ही हाल रविवार होने के बावजूद 27 अप्रैल को भी हुआ। पूर्णागिरि के पुजारी पंडित राजू तिवारी ने बताया कि दिन में श्रद्धालुओं की आमद खासी कम है। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु शाम और रात को देवी दर्शन कर रहे हैं। इन दिनों पूर्णागिरि धाम आने वालों में बहुतायत नेपाल के लोग हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि समिति अपने स्वयंसेवक और अन्य माध्यमों से श्रद्धालुओं को सुविधा देने और व्यवस्था को बेहतर करने में प्रशासन की मदद कर रही है।



