पूर्णागिरि धाम में कई जगह गंदगी…सफाई को लेकर उठे सवाल

भैरव मंदिर से चंद्रिका खटिक मार्ग के बीच नहीं उठे कूड़े के थैले
पहली बार सुलभ इंटरनेशल के जिम्मे है मेले की सफाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। आस्था के धाम मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मेले में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ढेरों सुविधाएं तो उपलब्ध कराई है, लेकिन वहीं मेले में सफाई के हाल बुरे हैं। इससे श्रद्धालुओं को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। पूर्णागिरि क्षेत्र के पुजारियों और व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 15 मार्च से शुरू हुआ। 93 दिनों तक चलने वाले जिला पंचायत संचालित सरकारी मेले में स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, यातायात, सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। लेकिन मेला क्षेत्र में सफाई के हाल ठीक नहीं है। मेला क्षेत्र में पहली बार सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके मेले में सफाई के बदतर हाल है। पूर्णागिरि के कई पुजारियों और व्यापारियों का कहना है कि मेला क्षेत्र में कई जगह गंदगी का आलम है। यहां तक कि गांव के रास्ते में कचरा फैला हुआ है। संजय तिवारी सहित क्षेत्र के कई लोगों का कहना है कि भैरव मंदिर से चंद्रिका खटिक मार्ग तक कूड़े के थैले नहीं उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी की शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
वहीं मेले के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का कहना है कि मेला क्षेत्र के कूड़े को फेंकने में टनकपुर में कुछ अड़चन आ रही है। इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सुलभ इंटरनेशनल को निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!