
SDM के मुआयने में मिलीं कई गड़बड़ियां
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में शराब की दुकान में ओवर रेटिंग का मामला उजागर हुआ है। सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि निरीक्षण में ओवर रेटिंग में बिक्री, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का निष्क्रिय होना, स्टॉक रजिस्टर में विसंगतियां सहित कई खामियां SDM नीतू डांगर के लोहाघाट के अंग्रेजी मदिरा दुकान के मुआयने में मिली। इन तथ्यों के आधार पर एसडीएम ने अनुज्ञापी के खिलाफ अर्थदंड आरोपित करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई करने की संस्तुति आबकारी विभाग से की है।


