चोरों के निशाने पर मंदिर…झिरकुनी के मंदिर से चोरी हुईं घंटियां और बर्तन

बाराकोट झिरकुनी के मां भगवती मंदिर में भंडार कक्ष का ताला तोड़कर की गई चोरी
पूर्व में भी मंदिरों से हुई चोरी का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में नाराजगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के ग्रामसभा झिरकुनी के मां भगवती मंदिर में चोरों ने भंडार कक्ष का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया।
सोमवार को दिल्ली से गांव आए लोग दर्शन करने मंदिर पहुंचे, तो वहां मंदिर और भंडार कक्ष का सामान बिखरा पड़ा मिला। नवीन चंद्र जोशी, विजय जोशी, मनोज जोशी, जगदीश जोशी, भैरव दत्त जोशी, दीपक जोशी आदि ने बताया कि मंदिर के समान का मिलान किया गया, तो एक तांबे का घड़ा, पीतल का परात, 50 से 60 पीतल की घंटी, लोहे का बर्तन गायब हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी जुटाई। रमेश चंद्र, नवीन चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि ने मंदिर से हुई चोरी का शीघ्र पर्दाफाश नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाराकोट पुलिस चौकी के प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि झिरकुनी के भगवती मंदिर से चोरी होने की सूचना मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
इससे 3 साल पूर्व छुलापै भूमिया मंदिर से चोरों ने सोने का छत्र, लडीधुरा के मां भगवती मंदिर से बर्तन, काकड़ के शिव मंदिर से तांबे के कलश, पीतल की घंटियां, पाटी विकासखंड के लधियाघाटी ऐड़ी मंदिर से दानपात्र में रखी नकदी, मंदिर में रखे चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे, लेकिन पुलिस चोरों का पता तक नहीं लगा सकी।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!