
जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी योगी के नेतृत्व में मां लड़ीधुरा भगवती मंदिर परिसर में युवाओं ने लगाए पौधे
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट विकासखंड के पम्दा गांव में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर छायादार पौधों का रोपण किया गया। नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी योगी की अगुवाई में युवाओं ने रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। मां लड़ीधुरा भगवती मंदिर परिसर में आयोजित इस अभियान के तहत बांज, देवदार और उतीस के पौधे लगाए गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए ना केवल पौधे लगाना जरूरी है, बल्कि उनकी देखरेख भी आवश्यक है। जल, वायु और भूमि की शुद्धता के साथ-साथ पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाने में पेड़-पौधे अमूल्य योगदान देते हैं। योगी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की देखभाल को भी सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभाएं। पौधारोपण अभियान में रजनीश, पंकज, नीरज, त्रिभुवन, सचिन, करण, हिमांशु आदि युवाओं ने हिस्सा लिया।





